तीन वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन
सिद्धार्थनगर जिले के ब्लॉक डुमरियागंज के ग्राम पंचायत बहेरिया स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
रामायण पाठ एवं हवन का हुआ आयोजन
यह धार्मिक आयोजन सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। अखंड रामायण पाठ के उपरांत मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति की गई। इसके पश्चात भव्य विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
आसपास के ग्रामवासियों ने लिया भाग
इस अवसर पर बहेरिया के साथ-साथ परसपुर, धनुआ डीह उर्फ हाजिरवा, सोनखर, दाऊदजोत, सेमरी कादिराबाद आदि गांवों के लोगों को आमंत्रित किया गया था।जिसमे उक्त सभी गांवों से सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ सफल आयोजन
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों की लगन, मेहनत और सहयोग महत्वपूर्ण रहा। सभी ने मिलकर भंडारे एवं हवन को संपन्न कराया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
भाजपा पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस धार्मिक अनुष्ठान में भाजपा सेक्टर संयोजक राम बिहारी, मंडल उपाध्यक्ष मकेश्वर पांडेय, पूर्व प्रधान लवकुश पांडेय, पंकज पांडेय, भोला पांडेय, रणजीत गुप्ता, राम उजागिर धुरिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट : सूरज गुप्ता
0 comments: